|
यासीन मलिक श्रीनगर में गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में पुलिस ने चुनाव बहिष्कार का अभियान शुरु करने वाले अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (जेकेएलएफ़) नेता यासीन मलिक को उनके घर से गिरफ़्तार किया है. उन्होंने बुधवार को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का अभियान शुरु किया था. भारत के चुनाव आयोग ने 17 नवंबर से सात चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा की है. अलगाववादी गुटों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा की है. उनकी माँग है कि राज्य में विधानसभा के चुनाव करवाने की जगह आज़ादी की माँग पर जनमत संग्रह करवाया जाना चाहिए. यासीन मलिक ने बुधवार को बांदीपोरा ज़िले में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से चुनाव में हिस्सा न लेने की अपनी की थी. पुलिस का कहना है कि उन्हें ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. थोड़े दिनों पहले कश्मीर की आज़ादी की माँग कर रहे कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ़्तार किया गया था जिसमें यासीन मलिक भी थे. लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू और कश्मीर में 'दूरियाँ' बढ़ी 20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में चुनाव19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर का हल बातचीत से ही10 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर विवाद का हल बातचीत से ही'08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीरः गीलानी रिहा, शब्बीर को जेल01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेता शब्बीर शाह गिरफ़्तार29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में प्रदर्शन, यासीन मलिक घायल28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||