|
हुर्रियत नेता शब्बीर शाह गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर के एक बड़े अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के बड़े नेता शब्बीर शाह को पुलिस ने श्रीनगर के पास रावलपुरा से गिरफ़्तार किया है. इससे पहले गत 24 अगस्त को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को हिरासत में ले लिया गया था. आज़ादी की माँग के समर्थन में प्रस्तावित मार्च को देखते हुए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया था लेकिन तब शब्बीर शाह कहीं छिप गए थे और पुलिस उन्हें ढूंढ़ नहीं पाई थी. उधर प्रशासन ने प्रमुख अलगाववादी महिला नेता आसिया अंदराबी पर जनसुरक्षा अधिनियम लगा कर उन्हें दो साल के लिए जेल भेज दिया है. अंदराबी को जेल भेजा पुलिस महानिरीक्षक शिवमुरारी ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर के पास रावलपुरा में छापा मारकर शब्बीर शाह को गिरफ़्तार किया गया. जम्मू में जहां अमरनाथ संघर्ष समिति ज़मीन वापस दिए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रही है वहीं घाटी में जम्मू के प्रदर्शनों के जवाब में प्रदर्शन शुरु हुए. लेकिन बाद में इसमें भारत विरोध और आज़ादी जैसी मांगें उठने लगीं. उधर प्रशासन ने प्रमुख अलगाववादी महिला नेता आसिया अंदराबी पर जनसुरक्षा अधिनियम लगा कर उन्हें दो साल के लिए जेल भेज दिया है. उन्हें पुलिस ने पिछले मंगलवार को गिरफ़्तार किया था. आसिया अंदराबी दुख़्तराने मिल्लत की प्रमुख हैं और उनकी छवि तेज़ तर्रार नेता की है. इस क़ानून के तहत प्रशासन यदि किसी को जन सुरक्षा के लिए ख़तरा मानती है तो उस पर यह क़ानून लागू करके उसे दो साल के लिए बिना सुनवाई जेल भेजा जा सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस तीन बंधक और तीनों चरमपंथी मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस गिलानी और मीरवाइज़ हिरासत में24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर घाटी में तीन दिन का बंद23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||