BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2008 को 13:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव की घोषणा पर मिश्रित प्रतिक्रिया

मीर वाइज़ उमर फ़ारूक़
हुर्रियत ने इस फ़ैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस और जेकेएलएफ़ जैसे अलगाववादी संगठन जहाँ पहले ही चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं.

लेकिन राज्य की सबसे बड़ी पार्टी नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने कहा है कि वह इस चुनौती के लिए तैयार है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर में सात चरण में मतदान कराए जाएँगे.

सात चरणों में मतदान 17 नवंबर से 24 दिसंबर तक कराए जाएँगे जबकि 31 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा.

शुरू में कई भारत समर्थक राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में हाल के आंदोलन के मद्देनज़र चुनाव पर आपत्ति जताई थी.

चुनौती

लेकिन अब एक अहम पार्टी नेशनल कॉन्फ़्रेंस का कहना है कि वह इस चुनौती के लिए तैयार है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता महबूब बेग़ ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव से दूर नहीं रहेगी.

 हमें उम्मीद थी कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले के हल के लिए एक प्रस्ताव लाएँगे और इस प्रक्रिया में कश्मीरी प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. हम उम्मीद कर रहे थे कि क़ैदियों की रिहाई और आर्म्ड फ़ोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट जैसे क़ानूनों को वापस लिया जाएगा ताकि भरोसा बढ़े. लेकिन इसके बदले भारत सरकार ये सोचती है कि चुनाव ही इसका जवाब है
मीर वाइज़ उमर फ़ारूक़

उन्होंने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन हम इस चुनावी प्रक्रिया में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने की कोशिश करेंगे." महबूब बेग़ ने कहा कि राज्य में चुनी हुई सरकार राज्यपाल शासन से बेहतर है.

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सरकार का गठन ज़रूरी है. लेकिन अलगाववादी संगठन पहले ही चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं.

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने चुनाव की घोषणा को 'दुर्भाग्यपूर्ण' कहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी ग़लतियों से सबक नहीं सीखा है.

उम्मीद

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद थी कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले के हल के लिए एक प्रस्ताव लाएँगे और इस प्रक्रिया में कश्मीरी प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. हम उम्मीद कर रहे थे कि क़ैदियों की रिहाई और आर्म्ड फ़ोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट जैसे क़ानूनों को वापस लिया जाएगा ताकि भरोसा बढ़े. लेकिन इसके बदले भारत सरकार ये सोचती है कि चुनाव ही इसका जवाब है."

नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने इस 'चुनौती' को स्वीकार किया है

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनाव आयोग की घोषणा पर फ़िलहाल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

पिछले दिनों जब चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में मतदान की तारीख़ की घोषणा नहीं की थी तो पार्टी ने कहा था कि उसके रुख़ को समर्थन मिला है.

भारतीय जनता पार्टी को चुनाव टाले जाने के किसी भी फ़ैसले का पहले से ही विरोध कर रही थी. जबकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह चुनाव आयोग के फ़ैसले के साथ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर में सात चरणों में चुनाव
19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बगलिहार बाँध पर ज़रदारी की चेतावनी
13 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर घाटी में पहली रेल सेवा शुरु हुई
11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर: उधर से आया प्रतिनिधिमंडल
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, एक की मौत
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'कश्मीर विवाद का हल बातचीत से ही'
08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत प्रशासित कश्मीर से कर्फ़्यू हटा
07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>