BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अक्तूबर, 2008 को 09:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, एक की मौत
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना
भारत का आरोप है कि पिछले एक पखवाड़े में घुसपैठ की पाँचवी कोशिश है
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सेना का कहना है कि पहाड़ी ज़िले राजौरी की एक सीमा चौकी पर बुधवार की रात को हुई गोलाबारी में एक भारतीय जवान मारा गया है.

भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान स्थित घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का जवान मारा गया.

ग़ौरतलब है कि भारत सरकार लगातार ये आरोप लगाती आई है कि पाकिस्तान की शह पर भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ होती है.

पाकिस्तान इसका खंडन करता आया है और कहता है कि वह कश्मीरी चरमपंथियों को केवल नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता है.

जवाबी कार्रवाई

मारे गए जवान II-सिख लाइट इन्फैंट्री से था. सेना का कहना है कि भारत की तरफ़ से भी जवाबी फ़ायरिंग की गई.

 ऐसा लगता है कि ये फ़ायरिंग घुसपैठियों के समूह ने की थी, जो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से भारत प्रशासित कश्मीर में दाख़िल होना चाहते थे
भारतीय सेना के एक अधिकारी

इस फ़ायरिंग पर सेना के अधिकारियों का कहना है, "ऐसा लगता है कि ये फ़ायरिंग घुसपैठियों के समूह ने की थी, जो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से भारत प्रशासित कश्मीर में दाख़िल होना चाहते थे."

भारतीय सेना ने संभावना जताई है कि जवाबी फ़ायरिंग के बाद घुसपैठियों को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में वापस जाना पड़ा.

सेना ने इलाक़े में विस्तृत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारत सरकार के अनुसार 'जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की घटनाएँ बढ़ रही हैं और पिछले एक पखवाड़े में घुपैठ की ये पाँचवी घटना है.'

हाल ही में जम्मू से 30 किलोमीटर पश्चिम में सीमा पर भीषण फ़ायरिंग हुई थी और उस समय भारतीय सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया था कि ऐसा दस कथित चरमपंथियों के लिए रास्ता बनाने के लिए किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सीमा पर घुसपैठ की फिर कोशिश'
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू के पास सीमा पर भारी गोलीबारी
27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तीन बंधक और तीनों चरमपंथी मारे गए
27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में मुठभेड़ में कर्नल की मौत
22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>