BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में मुठभेड़ में कर्नल की मौत
मुठभेड़(फ़ाइल)
भारत प्रशासित कश्मीर में मुठभेड़ की घटनाएँ बढ़ गई हैं
भारत प्रशासित कश्मीर में कुपवाड़ा ज़िले के मच्छल सेक्टर में संदिग्ध विदे्शी चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल सहित सेना के चार जवान मारे गए हैं.

इस मुठभेड़ में सेना ने चार चरमपंथियों के मारे जाने की भी बात कही है.

राष्ट्रीय राइफ़ल्स के कर्नल जेजे जोसेफ़ मच्छल के घने जंगलों में 'बड़ी संख्या में विदेशी चरमपंथियों के गुट' के साथ मुठभेड़ में मारे गए.

राष्ट्रीय राइफ़ल्स का कहना है कि घायल कर्नल जोसेफ़ ने कमान थामे रखी और बाद में सेना के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

सेना के सूत्रों ने कहा है, "मुठभेड़ अब भी चल रही है, जिस तरह की गोलीबारी हो रही है उससे लगता है कि वहाँ विदेशी चरमपंथी मौजूद हैं."

जोसेफ़ पिछले एक वर्ष में किसी मुठभेड़ में कश्मीर में मारे जाने वाले सबसे उच्चस्तरीय अधिकारी हैं, पिछले वर्ष मराठा लाइट इंफेंट्री के एक कर्नल भी एक मुठभेड़ में मारे गए थे.

राष्ट्रीय राइफ़ल्स के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें कुपवाड़ा के जंगल वाले इलाक़े में विदेशी चरमपंथियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने वहाँ घेराबंदी की थी और शुक्रवार तड़के अभियना शुरू किया था.

सेना की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़ अब तक मुठभेड़ों में 62 चरमपंथी मारे जा चुके हैं.

भारतीय सेना का कहना है कि पिछले कुछ समय में भारत प्रशासित कश्मीर में विदेशी चरमपंथियों की घुसपैठ बढ़ी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजौरी में मुठभेड़, दो की मौत
20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए
19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी हमले में पाँच जवान मारे गए
05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू में तनाव, कर्फ्यू लागू
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>