BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 जुलाई, 2008 को 05:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजौरी में मुठभेड़, दो की मौत

मुठभेड़(फ़ाइल)
राजौरी से 180 किलोमीटर दूर थाना मंडी जंगलों में मुठभेड़ चल रही है
भारत प्रशासित कश्मीर के जम्मू के राजौरी इलाक़े में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए.

राजौरी के थाना मंडी के जंगलों में रविवार देर रात सेना और चरमपंथियों के बीच शुरू हुई ये मुठभेड़ अब भी जारी है.

इस मुठभेड़ में मारे जाने वालों में एक सेना का मेजर और एक पुलिस का जवान है. इसके अलावा सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं.

ये मुठभेड़ राजौरी ज़िला मुख्यालय से तक़रीबन 180 किलोमीटर दूर थाना मंडी के जंगलों में चल रही है.

इन जंगलों में चरमपंथियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर देर रात को ये अभियान शुरू किया.

इस अभियान में सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है और पुलिस पीछे से उसकी मदद कर रही है.

देर रात सेना के यहाँ पहुँचते ही चरमपंथियों ने भारी गोली-बारी शुरू कर दी.

इस मुठभेड़ में मारे गए भारतीय सेना के मेजर का नाम भानु प्रताप है और वो 48 राजस्थान रायफ़ल्स से थे जबकि मारा गया अन्य व्यक्ति जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान है.

रविवार की रात 12 बजे के बाद शुरू हुई ये मुठभेड़ अब भी जारी है.

गौरतलब है कि शनिवार को श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर नरबाल के पास श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर सेना के एक क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में सेना के नौ भारतीय सैनिक मारे गए थे.

चरमपंथियों ने ये हमला क़ाफ़िले में शामिल बस पर किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए
19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी हमले में पाँच जवान मारे गए
05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू में तनाव, कर्फ्यू लागू
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>