|
'सीमा पर घुसपैठ की फिर कोशिश' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सीमा सुरक्षा बल के अनुसार भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ करने के प्रयास को विफल कर दिया गया है. भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) का आरोप है कि पाकिस्तान के सीमा सुरक्षाकर्मियों की फ़ायरिंग के बीच घुसपैठ कर रहे तीन या चार लोगों के एक गुट में से एक व्यक्ति बीएसएफ़ की गोलीबारी में मारा गया जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे. महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार लगातार आरोप लगाती आई है कि पाकिस्तान की शह पर भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ होती है. पाकिस्तान इसका खंडन करता है और कहता आया है कि वह कश्मीरियों के केवल नैतिक और कूटनितक समर्थन देता है. ताज़ा घटना पर पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 'फ़ायरिंग में एक मारा गया' बीएसएफ़ का कहना है कि जम्मू के 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित कोरोटाना सीमा चौकी पर लगी बाड़ के पास सुरक्षकर्मियों ने कुछ हरकत होती देखी. बीएसएफ़ के प्रवक्ता का कहना था, "तीन या चार घुसपैठियों का गुट था जो भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ़ की ओर से फ़ायरिंग हुई जिसमें घुसपैठ की कोशिश करने वाला एक व्यक्ति मारा गया. मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक था." प्रवक्ता के अनुसार मृतक व्यक्ति से कुछ खाने का सामान और सिगरेट बरामद हुए जबकि उसके साथ वापस भाग गए. भारत सरकार के अनुसार जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाएँ बढ़ रही हैं और इसी हफ़्ते में होने वाली ये तीसरी ऐसी घटना है. हाल ही में जम्मू से 30 किलोमीटर पश्चिम पारग्वाल में सीमा पर भीषण फ़ायरिंग हुई थी और उस समय भारतीय सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया था कि ऐसा दस कथित चरमपंथियों के लिए रास्ता बनाने के लिए किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें तीन बंधक और तीनों चरमपंथी मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस किश्तवाड़ में मुठभेड़, तीन मारे गए12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गोलीबारी के बाद नियंत्रण रेखा पर शांति29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर फिर हुई गोलीबारी26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस एलओसी पर गोलीबारी, जवान की मौत19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में फिर मुठभेड़, चरमपंथी की मौत12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़ ख़त्म, आठ की मौत11 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||