BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 मई, 2008 को 09:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एलओसी पर गोलीबारी, जवान की मौत

भारतीय सैनिक
इस घटना को संघर्ष विराम का उल्लंघन माना जा रहा है
भारत-प्रशासित कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई है.

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक़ गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से की गई जिसमें इस जवान की मौत हो गई.

यह घटना सोमवार सुबह सात बजे क़ृष्णा घाटी सेक्टर में हुई. मारे गए जवान का संबंध गोरखा राइफ़ल्स से है.

सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल एसडी गोस्वामी ने बीबीसी को बताया कि नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई.

हालाँकि उन्होंने इस बात पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया कि क्या ये गोलीबारी संघर्ष विराम का उल्लंघन है.

गोलीबारी

एसडी गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2007 में भी इसी सेक्टर में दो बार इसी तरह की घटना हुई थी. जिसमें दो सैनिक मारे गए थे.

इससे पहले सांबा सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश हुई थी और पिछले सप्ताह ही कुपवाड़ा सेक्टर में गोलीबारी होने पर भारत ने पाकिस्तान से अपना विरोध जताया था.

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी पाकिस्तान जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से बातचीत शुरू हो रही है.

दोनो देशों ने पिछले वर्ष अक्तूबर में आठ मुद्दों पर बातचीत की थी. आगामी बैठक में दोनों पक्ष चौथे दौर के तहत सभी आठ मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और पाँचवे दौर की बातचीत का कार्यक्रम तय करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
चनाब नदी में बस गिरी, 28 की मौत
08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीरी पंडितों ने की शिकायत
07 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>