BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 मई, 2008 को 08:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी

भारत-पाक सीमा पर सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत पाकिस्तान के बीच नवंबर 2004 से संघर्षविराम चल रहा है
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात भारत-पाक सीमा पर दोनों ओर से गोलीबारी हुई है.

हालांकि अधिकारी इस घटना को दोनों ओर से पिछले लगभग चार वर्षों से चले आ रहे संघर्षविराम का उल्लंघन बताने में हिचकिचा रहे हैं.

बीएसएफ़ अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी उस वक्त हुई जब भारतीय सैनिक सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने का प्रयास कर रहे थे.

गोलीबारी की यह ताज़ा घटना जम्मू से 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित ग्लाड़ सेक्टर में हुई है.

बीएसएफ़ के डीआईजी जेबी सांगवान ने बताया कि गुरुवार की रात सीमा पर तैनात सैनिकों को लगा कि एक समूह भारतीय सीमाक्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.

बीएसएफ़ के जवानों ने इस लोगों को इसपार आने से रोका जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो क़रीब 15 मिनट तक चली.

संघर्षविराम पर सवाल

 दोनों ओर से गोलीबारी तो हो रही थी पर अभी इस बारे में पुख़्ता जानकारी नहीं मिली है कि क्या पाकिस्तान सैनिक इन घुसपैठियों को कवर फ़ायर दे रहे थे. इसीलिए अभी यह कह पाना कठिन है कि ताज़ा घटना दोनों देशों के बीच संघर्षविराम का उल्लंघन है या नहीं
जेबी सांगवान, डीआईजी-बीएसएफ़

उन्होंने बताया, "इसके बाद ही सेना के जवानों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की ख़बर नहीं मिली है."

सांगवान कहते हैं, "दोनों ओर से गोलीबारी तो हो रही थी पर अभी इस बारे में पुख़्ता जानकारी नहीं मिली है कि क्या पाकिस्तान सैनिक इन घुसपैठियों को कवर फ़ायर दे रहे थे. इसीलिए अभी यह कह पाना कठिन है कि ताज़ा घटना दोनों देशों के बीच संघर्षविराम का उल्लंघन है या नहीं."

सांगवान ने बताया कि इस घटना के बाद बीएसएफ़ पाकिस्तानी रेंजरों के साथ बैठक करने जा रही है.

नवंबर 2004 से भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित संघर्षविराम के बाद दोनों ओर से गोलीबारी की घटनाएं बंद थीं पर कुछ मामले सामने भी आते रहे हैं.

हालांकि इन मामलों के लिए आधिकारिक तौर पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले चरमपंथियों को ही ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अज़हर-जोहेब की घर वापसी
18 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
महिलाएँ करेंगी सीमा की सुरक्षा
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
वाघा सीमा पर जनरल अटारी की प्रतिमा
14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में चार 'घुसपैठिए' मारे गए
28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़
26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ पर चिंता
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तारबंदी के बावज़ूद हो रही है घुसपैठ
29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>