|
राजस्थान में घुसपैठ की कोशिश नाकाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन घुसपैठिए मारे गए हैं. सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के मुताबिक अनूपगढ़ सेक्टर में शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन घुसपैठियों ने शेरपुरा चौकी के निकट भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. बीएसएफ ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी. दोनों ओर से रविवार सुबह तक गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के बाद मौके से तीनों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए. इनके क़ब्ज़े से एके 47 राइफ़लें, अन्य हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. राजस्थान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर आम तौर पर इस तरह की घटना नहीं होती है क्योंकि सीमा पर तारबंदी की हुई है. इससे पहले वर्ष 2002 में श्रीगंगानगर ज़िले में दोनों ओर से सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें एक भारतीय सुरक्षा अधिकारी मारा गया था. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों हवाना में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी. दोनों नेताओं ने आंतकवाद से निपटने के लिए एक साझा प्रणाली विकसित करने का भी फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ पर चिंता16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस घुसपैठ रोकने के लिए मदद का वादा06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तारबंदी के बावज़ूद हो रही है घुसपैठ29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर आठ चरमपंथी मारे गए30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 17 चरमपंथी मारे गए16 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||