|
भूस्सखलन से किश्तवाड़ में 30 मज़दूर दबे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में पुलिस का कहना है कि किश्तवाड़ ज़िले में भूस्सखलन से बॉर्डर रोड आर्गनाईज़ेशन (बीआरओ) के क़रीब 30 मज़दूर मलबे में दब गए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब पहाड़ों को बारूद से उड़ाकर सड़क को चौड़ा करने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त मज़दूर दो ट्रकों में थे. पहाड़ में बारूद से विस्फोट कर रास्ता बनाने का काम जम्मू से 220 किलोमीटर दूर कूर्या नाम की जगह में हो रहा था. बीआरओ के कर्मचारी किश्तवाड़ से कश्मीर घाटी जाने वाली इस सड़क को चौड़ा करने के काम में लगे हुए थे. सेना की मदद ली जा रही है पुलिस का कहना है कि वह अभी ये नहीं बता सकते कि दबे हुए मज़दूरों के बचने की कितनी उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य जारी है और सेना की मदद ली जा रही है. ताज़ा ख़बरों के म़ुताबिक छह शव मलबे से निकाल लिए गए हैं. घटनास्थल पर राज्य के शिक्षा मंत्री जीएम सरूरी मौजूद हैं. घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों ने टेलीफ़ोन पर बताया कि लगातार गिरती मि़ट्टी की वजह से बचाव कार्य में विघ्न पड़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू के पास भूस्खलन में 11 लोग मरे06 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भूस्खलन से 16 लोगों की मौत21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 17 मरे02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||