|
उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 17 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में उत्तराखंड राज्य के टिहरी ज़िले में एक यात्री बस के गहरी ख़ाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. बीबीसी संवाददाता शालिनी जोशी ने बताया कि यह हादसा टिहरी ज़िले के घनसाली में भारतीय समयानुसार सुबह क़रीब 11 बजे हुआ. बस टिहरी से घनसाली जा रही थी. बस में 36 यात्री सवार थे. संवाददाता ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को राजधानी देहरादून भेजा गया है. अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन माना जा रहा है कि भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ. गौरतलब है कि उत्तराखंड में गत 24 अगस्त को हरिद्वार से जोशीमठ जा रही एक बस भूस्खलन के कारण गंगा नदी में गिर गई थी. जिसमें 15 यात्रियों की मौत हो गई थी. राज्य में गत 15 दिनों के दौरान दुर्घटना का यह तीसरा मामला है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएँ होती रहती हैं और ख़राब मौसम में सड़क से यात्रा करना जोख़िम का ही काम माना जाता है. पिछले बारिश के मौसम में भी इस तरह की कई घटनाएँ हुई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें बाराती बस खाई में गिरी, 14 मरे12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अलकनंदा नदी में बनी झील टूटी, अलर्ट01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस यमुनोत्री ग्लेशियर टूटा, स्थिति नियंत्रित13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बारिश का क़हर जारी16 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बस दुर्घटना, 15 मरे24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||