|
उत्तराखंड में बस दुर्घटना, 15 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तराखंड में एक यात्री बस के भूस्खलन के चपेट में आने के बाद खाई में गिरने से कम से कम 15 यात्रियों की मौत हुई है और चार गंभीर रुप से घायल हुए हैं. टिहरी के ज़िलाधीश गिरिजाशंकर के अनुसार यह बस हरिद्वार से जोशीमठ जा रही थी और इसमें कुल 17 यात्री सवार थे. अधिकारियों का कहना है कि पोताघाटी नाम की जगह के पास भूस्खलन हुआ और पहाड़ से पत्थर टूटकर बस के ऊपर गिरने लगे. इसके बाद बस सड़क से लुड़ककर 200 मीटर नीचे गंगा नदी की खाई में गिर गई. अधिकारियों ने बताया है कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और 11 यात्रियों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. छह घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन इनमें से चार की और मौत हो गई. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएँ होती रहती हैं और ख़राब मौसम में सड़क से यात्रा करना जोख़िम का ही काम माना जाता है. पिछले बारिश के मौसम में भी इस तरह की कई घटनाएँ हुई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तराखंड में तबाही ला सकता है भूकंप'23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में ट्रक दुर्घटना, 48 मारे गए13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 13 मरे20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 22 की मौत03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||