|
उत्तरांचल में ट्रक दुर्घटना, 48 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरांचल के अधिकारियों के अनुसार अलमोड़ा ज़िले में एक ट्रक के खड्ड में गिर जाने के कारण 48 लोग मारे गए हैं और 18 घायल हो गए हैं. ये लोग एक ट्रक पर सवार होकर एक शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार ने बीबीसी को बताया कि ये दुर्घटना तब हुई जब ट्रक सड़क से फिसल गया. इसके बाद एक बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुँचा और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया. महत्वपूर्ण है कि हाल के महीनों में उत्तरांचल के पहाड़ों में ऐसी दुर्घटनाएँ बढ़ गई हैं. अप्रैल में एक बस दुर्घटना में 14 लोग मारे गए थे और 26 घायल हो गए थे. मई में उत्तरांचल परिवहन निगम की एक बस के कोसी नदी में गिर जाने की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें दो बस दुर्घटनाओँ में 62 की मौत20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में कई के मरने की आशंका07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना में 25 मरे09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ट्रक दुर्घटना में 23 लोगों की मौत23 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||