|
भूस्खलन से 16 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है जिससे 16 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन वर्ष 2005 में भूकंप से प्रभावित दो इलाक़ों में हुआ है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर पीरज़ादा फारूक के अनुसार,''मुज़फ़्फ़राबाद के दोबा सेदान गाँव में बुधवार सुबह सेना को मलबे के नीचे चार लाशें मिली हैं.'' उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे अभी भी 21 लोग फँसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी है. इस तरह इलाक़े में पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में छह लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भूस्खलन के बाद ग्रामीणों ने ख़ुद ही राहत कार्य शुरू कर दिया था और 16 लोगों को ज़िंदा बचा लिया गया था. इस दौरान ग्रामीणों को दो लाशें भी मिली थीं. सेना और पुलिस का बचाव दल भूस्खलन के लगभग 20 घंटे बाद बुधवार को यहाँ पहुँच पाया. मुज़फ़्फ़राबाद के सहायक आयुक्त मसूद-उल-रहमान ने बताया के सेना से मिली जानकारी के अनुसार 21 लोग अभी भी मलबे के नीचे फँसे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि देर से सूचना मिलने और गाँव के रास्ते बंद होने के कारण राहत कार्य शुरू करने में देर हुई. भूस्खलन की दूसरी घटना बाग़ ज़िले में हुई जहाँ एक मकान के ढहने 10 लोगों की मौत हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में भूस्खलन से सौ घर ढह गए28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में भारी बारिश, 25 की मौत18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ और ज़मीन धँसने से 32 की मौत03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार ने कश्मीर में राहत कार्य तेज़ किए24 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भूस्खलन के कारण वैष्णोदेवी यात्रा रुकी19 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस जम्मू के पास भूस्खलन में 11 लोग मरे06 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस अब हो रही है पहाड़ की मरम्मत01 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||