|
कराची में भारी बारिश, 25 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि कराची में भारी बारिश और तूफ़ान के कारण कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. ज़्यादातर लोग करंट लगने के कारण मारे गए. तेज़ हवाओं के कारण कई इलाक़ों में बिजली की तारें गिर गई थीं. एक व्यक्ति भारी बारिश के कारण हुई सड़क दुर्घटना में मारा गया. नगर निगम के कर्मचारी सड़कों को साफ़ करने में लगे हैं. प्रांतीय सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. अधिकारियों का कहना है कि देश के बंदरगाह शहर कराची में और बारिश होने की आशंका है. स्कूल और कॉलेज तो बंद कर दिए गए हैं. जानकारी लेकिन बैंक और शेयर बाज़ार खुले रहेंगे. एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली संस्था ईधी ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी रिज़वान ईधी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि पिछले 24 घंटों के दौरान 25 लोग मारे गए हैं." उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या ज़्यादा हो सकती है क्योंकि कई लोगों के बारे में जानकारी उन तक नहीं पहुँच पाई है. तूफ़ान और भारी बारिश से पूरा का पूरा सिंध प्रांत प्रभावित हुआ है. लेकिन एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि फसलों को ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार की शाम को कराची और सिंध प्रांत के दक्षिणी इलाक़ों में भारी बारिश हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बारिश से जनजीवन बेहाल07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में पुल टूटने से 40 मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में भारी बारिश, हज़ारों प्रभावित06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 63 मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ के कारण 43 की मौत05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||