|
पाकिस्तान में पुल टूटने से 40 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम मरदान शहर में भारी बारिश के कारण एक पुल टूटने से 40 लोगों की मौत हो गई है. यह पुल उस समय टूटा जब सौ से अधिक लोग बाढ़ के पानी से भरी हुई नदी को देखने पुल के ऊपर खड़े हो गए थे. अधिकारियों का कहना है कि सेना और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं और अभी भी कई लोग लापता हैं. पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण भूस्खलन की भी कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के कारण भारी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और कई मौतें भी हुई हैं. मदरान शहर इस्लामाबाद से क़रीब सौ किलोमीटर दूर स्थित है जहां पुल टूटने की घटना शनिवार देर शाम हुई है. यह पुल दस मीटर ऊंचा था. पुल टूटने के बाद से लापता लोगों के परिजन रात को ही जमा हो गए थे और अब वो धीरे धीरे घरों को लौट रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश नौका हादसा, मृतक संख्या 11621 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सिकुड़ रहा है नदी का द्वीप14 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस अरुणाचल में बाढ़ में तीस लोग बहे06 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने बाढ़ का जायज़ा लिया20 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||