BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 अगस्त, 2006 को 16:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत
बाढ़
महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण अब तक 35 लोग मारे जा चुके हैं
भारत के राज्य महाराष्ट्र में राहत और पुनर्वास सचिव भूपथि पांडे ने कहा है
कि बारिश के चलते महाराष्ट्र में कम से कम 35 लोग मारे जा चुके हैं.

इसके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार भारी बारिश की ख़बरे आ रही हैं.

महाराष्ट्र में राहत और पुनर्वास सचिव का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से करीब पचास हज़ार लोगों को हटाया गया है.

लोगों की मदद करने के लिए सेना, वायुसेना और नौसेना की मदद ली जा रही है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया.

उधर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में भी बारिश के चलते सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है और 200 गाँवों से करीब चालीस हज़ार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से हटाया गया है.

वहीं गुजरात सेना ने करीब 36 हज़ार लोगों को में कई निचले इलाक़े से हटाया है. मध्य और दक्षिणी गुजरात में लगातार बारिश हो रही है.

अधिकारियों का कहना है कि समुद्र में उफ़ान से हालात और बिगड़ गए हैं.

सूरत और वड़ोदरा में भी सेना को अलर्ट में रखा गया है. नर्मदा नदी भी उफ़ान पर है. मॉनसून शुरू होने के बाद गुजरात में बारिश के चलते 50 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें
10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में भारी बारिश से 21 की मौत
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में बारिश, कई जगह पानी भरा
03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
समय से पहले मॉनसून की दस्तक
31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>