BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 फ़रवरी, 2005 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूस्खलन के कारण वैष्णोदेवी यात्रा रुकी
News image
सभी तीर्थयात्रियों को कटरा में ही रोक दिया गया है
भारतीय प्रशासित कश्मीर में हिमपात और चट्टानों के खिसकने के कारण हिंदुओं के प्रमुख तीर्थस्थान वैष्णव देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई है.

पुलिस का कहना है कि लगातार होने वाली बारिश और हिमपात के कारण मनोकामना भवन के पास चट्टानें खिसक गईं हैं.

कटरा से किसी भी तीर्थयात्री को वैष्णव देवी की यात्रा पर निकलने से रोक दिया गया है. कटरा से 11 किलोमीटर चढ़ाई के बाद वैष्णव देवी का मंदिर त्रिकुट की पहाड़ियों में स्थित है.

हर साल क़रीब 60 लाख लोग वैष्णव देवी की यात्रा करते हैं.

चट्टानों को रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ख़राब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है.

श्रीनगर में भी मुश्किलें

दूसरी ओर श्रीनगर में भी बर्फ़बारी के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा है. राजधानी श्रीनगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है और दूकानें बंद हैं.

News image
श्रीनगर में हिमपात के कारण आम जनजीवन अस्तव्यवस्त है

कुछ इलाक़ों में बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ा है. अधिकारियों को चिंता है कि इससे पानी साफ़ करने वाले संयंत्रों का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है.

हिमपात के कारण श्रीनगर और जम्मू को जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को बंद करना पड़ा है. ख़बर है कि क़रीब चार हज़ार यात्री गुरुवार से ही इस रास्ते में फँसे हुए हैं.

क़रीब ढाई किलोमीटर लंबे जवाहर सुरंग के पास 13 फ़ीट की ऊँचाई तक बर्फ की पट्टी बन गई है.

अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से पहले रास्ता नहीं खुल पाएगा. पिछले तीन दिनों से विमान सेवा भी बंद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>