|
चनाब नदी में बस गिरी, 28 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में एक यात्री बस के चनाब नदी में गिर जाने से अनेक यात्री हताहत हुए हैं. बचाव कर्मियों ने नदी से 28 शवों को बाहर निकाला है. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किश्तवाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुमताज़ अहमद के अनुसार 50 सीटों वाली ये निजी यात्री बस जम्मू से किश्तवाड़ जा रही थी. हादसा किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर पहले वाराह पुल के पास हुआ. ये यात्री बस सड़क से फिसलकर चनाब नदी में जा गिरी. जारी है बचाव कार्य उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुँच गए. इसमें स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम अभी तक 28 शवों को बाहर निकाल पाए हैं, शेष यात्रियों की तलाश जारी है. बचाव कार्य के चश्मदीद गवाह और किश्तवाड़ के व्यवसायी तनवीर अहमद ने बीबीसी को टेलीफ़ोन पर बताया कि स्थानीय गोताखोरों ने बताया है कि अब बस में कोई यात्री नहीं है. ये माना जा रहा है कि बहुत से लोग नदी के तेज़ बहाव में बह गए हैं. पुलिस अधीक्षक मुमताज़ अहमद ने बताया कि चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय और सेना के गोताखोर नदी में यात्रियों की खोजबीन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय यह कोई नहीं बता सकता कि इस हादसे में कुल कितने लोग मारे गए हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि बस चालक मोड़ पर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा था. जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी रास्तों में अक्सर हादसे होते रहते हैं. इसके लिए सड़कों की ख़राब हालत, खस्ताहाल वाहन, क्षमता से अधिक यात्री और ख़राब ड्राइविंग को ज़िम्मेदार माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बस में आग, पाँच तीर्थयात्रियों की मौत21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नौसैनिक पोत में दुर्घटना, पांच मरे01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नाव दुर्घटना, 26 की मौत 28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रेन से कट कर 16 लोगों की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बस नाले में गिरी, 20 की मौत04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||