|
ट्रेन से कट कर 16 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कट कर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएँ और दो बच्चे भी हैं. यह घटना गुजरात के उधना ज़िले में हुई. ये दुर्घटना किस ट्रेन से हुई, इसका पता नहीं चला है. सबसे पहले सूरत और मुंबई के बीच चलने वाली फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस के चालक ने लाशों को रेलवे पटरी पर देखा. उसी ड्राइवर ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रणय प्रभाकर ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि मारे गए लोगों के पास उत्तर प्रदेश के मानिकपुर का टिकट मिला है. उन्होंने संभावना जताई कि ये लोग उत्तर प्रदेश के हो सकते हैं. इनकी पहचान के लिए आस-पास के इलाक़ों की मदद ली जा रही है. मारे गए सभी लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे और तेज़ गति से आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में रेल दुर्घटना, 56 की मौत19 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में रेल दुर्घटना में एक की मौत04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||