BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 दिसंबर, 2007 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में रेल दुर्घटना, 56 की मौत
रेल दुर्घटना
प्रांरंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस घटना को एक हादसा बताया है
पाकिस्तान में लाहौर और कराची के बीच हुई ट्रेन दुर्घटना में 56 लोग मारे गए हैं और 120 से अधिक घायल हुए हैं.

कराची एक्सप्रेस नाम की यह ट्रेन सिंध प्रांत में कराची से लाहौर जा रही थी. देर रात इसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक ट्रेन की 16 बोगियों में से मात्र चार ही पटरी पर रही हैं जबकि बाकी सभी बोगियां पटरी से उतर गई हैं.

 ट्रेन मंगलवार रात लगभग नौ बजे कराची से रवाना हुई और जब बुधवार तड़के दो बजे ये दुर्घटना हुई तब कराची एक्सप्रेस की 16 बोगियाँ खचाखच भरी हुई थी
एक रेलवे अधिकारी

प्रांरंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इसे हादसा बताया है लेकिन किसी और संभावना को खारिज़ नहीं किया गया है.

उस इलाक़े में पाकिस्तान रेलवे के चीफ़ कंट्रोलर तनवीर अहमद ने बीबीसी संवाददाता निसार खोखर को बताया कि जब दुर्घटना हुई तब रेलगाड़ी सामान्य से ज़्यादा तेज़ गति से चल रही थी.

केवल चार बोगियाँ बचीं

राहतकर्मी
दुर्घटना में सौ लोग घायल हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

नौशेरा फ़िरोज़ के स्टेशन मास्टर मुश्ताक़ अहमद ने बीबीसी को बताया, "'ट्रेन लगभग नौ बजे कराची से रवाना हुई और जब बुधवार तड़के दो बजे ये दुर्घटना हुई तब कराची एक्सप्रेस की 16 बोगियाँ खचाखच भरी हुई थी."

नौशेरा फ़िरोज़ ज़िले में महराबपुर के पास हुई इस दुर्घटना में केवल चार बोगियाँ पटरी पर रह गई हैं. मेहराबपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल हलीम कालड़ू का कहना था, "छह बोगियाँ एक दूसरे पर चढ़ गईं जबकि छह अन्य घटनास्थल के पास एक तालाब में जाकर रुकी हैं."

अंधेरा होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों को राहत कार्य करने में ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे अधिकारी तनवीर अहमद ने बीबीसी को बताया, "पूरे इलाक़े के अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गई है. घटनास्थल पर 30 एंबुलेंस पास के इलाक़ों से और 30 ही कराची से पहुँचाई गई हैं."

 छह बोगियाँ एक दूसरे पर चढ़ गईं जबकि छह अन्य घटनास्थल के पास एक तालाब में जाकर रुकी हैं
महराबपुर पुलिस अधिकारी

बीबीसी संवाददाता के अनुसार घटनास्थल पर ट्रेन की बोगियाँ काटने का काम चल रहा है ताकि अंदर फँसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जाए और घायल लोगों की मदद की जा सके.

कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि प्रशासनिक मदद मिलने में ख़ासी देरी हुई और राहत कार्य घटना होने के लगभग दो घंटे बाद ही शुरु हो पाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में पुल टूटने से 40 मरे
06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में दुर्घटना, कई मरे
19 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
समझौता एक्सप्रेस में आग
18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
ट्रेन-बस की टक्कर में 19 मारे गए
14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>