|
ट्रेन-बस की टक्कर में 19 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब के मोगा ज़िले में एक मिनी बस और ट्रेन के बीच हुई टक्कर में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं. दुर्घटना में दस से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मिनी बस के यात्रियों में अधिकतर कॉलेज के छात्र और शिक्षक थे. मोगा पुलिस का कहना है कि दुर्घटना अजितवाल और जगराँव स्टेशन के बीच नुचुर चक गाँव में एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. उस समय घना कोहरा छाया हुआ था और बसचालक यह देख नहीं सका कि तेज़ी से आ रही लुधियाना-फ़िरोज़पुर सतलज एक्सप्रेस रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजर रही है. हालाँकि रेलवे फाटक बंद था लेकिन बस की गति भी तेज़ थी और यह फाटक तोड़ कर ट्रेन से टकरा गई. रेलवे कॉसिंग पर अक्सर कम चौकसी रहती है और अपर्याप्त सुरक्षा उपायों के लिए रेलवे की अक्सर आलोचना भी की जाती है. हर साल 300 के आसपास रेल दुर्घटनाएँ होती हैं. पिछले साल दिसंबर में ही पंजाब में मुकेरियाँ में दो रेलों की सीधी टक्कर में 36 लोगों की जानें गई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस साबरमती रेल दुर्घटना पर राजनीति गहराई22 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस ट्रैक्टर रेलगाड़ी की टक्कर में 50 की मौत03 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस डिब्बे पटरी से उतरे, 14 लोग मारे गए16 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||