|
साबरमती रेल दुर्घटना पर राजनीति गहराई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस की हुई दुर्घटना को लेकर अब खुलकर राजनीति हो रही है. इस दुर्घटना में 17 लोग मारे गए थे. रेल मंत्री लालू प्रसाद ने दुर्घटनास्थल के दौर के समय उन पर हमला किए जाने को लेकर गुजरात सरकार की बर्ख़ास्तगी की मांग दोहराई है. भाजपा ने शुक्रवार को उन पर जवाबी हमला किया. उसने रेल हादसे के लिए लालू यादव को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफ़े की माँग की. लालू ने आरोप लगाया था कि जब वो राहत कार्यों को देखने गए थे तो विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उनपर जनालेवा हमला गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर किया गया. साथ ही लालू ने भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर भी उंगली उठाई. रेल मंत्री लालू प्रसाद ने इस संबंध में गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले और मोदी सरकार की बर्खास्तगी की माँग की. पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा,'' मुझ पर हमला दिखाता है कि राज्य में कोई क़ानून व्यवस्था नहीं है. इसलिए वहाँ राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए.'' इसके बाद देर रात मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई जिसमें रेल मंत्री पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई. दूसरी ओर भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद क़रार दिया है. भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि रेल हादसे पर ध्यान देने के बजाए इस पर ओछी राजनीति हो रही है. घटना रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जब घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे थे तो कुछ लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की थी. अस्पताल में ही कुछ हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने उन पर पानी की बोतलें और प्लास्टिक की थैलियाँ फेंकी. ये लोग लालू से अपनी नाराज़गी जता रहे थे. बाद में दिल्ली रवाना होने से पहले रेल मंत्री ने कहा कि उनपर हिंदू संगठनों की ओर से जानलेवा हमला किया गया. गुजरात में गुरुवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे 17 लोग मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए. यह घटना अहमदाबाद और गोधरा के बीच समालिया में हुई. साबरमती एक्सप्रेस गोधरा से अहमदाबाद की तरफ़ जा रही थी जब बड़ोदा के निकट समालिया नामक स्थान पर उसी पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई थी. इससे ट्रेन के इंजन और चार डब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||