|
पाकिस्तान में दुर्घटना, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एक दुर्घटना में लगभग 40 तीर्थयात्रियों के मारे जाने का समाचार है. दुर्घटना पंजाब प्रांत के शहर डेरा ग़ाज़ी ख़ान के पास हुई जो पहाड़ी इलाक़ा है. ये तीर्थयात्री शुक्रवार की रात एक दरगाह से दुआ कर लौट रहे थे जब अचानक बाढ़ आ गई. तीर्थयात्री ट्रैक्टरों से एक सूखी पड़ी हुई नदी को पार कर रहे थे जब अचानक नदी में पानी आ गया और उनके वाहन बह गए. सोरी नदी नाम की यह नदी आमतौर पर इस महीने में सूखी ही पड़ी रहती है. एक महिला को बचाया भी गया है मगर राहतकर्मियों का कहना है कि किसी के बचने की संभावना कम ही है. अभी तक लगभग 40 शवों को बरामद किया गया है. मरनेवालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएँ हैं. डेरा ग़ाज़ी ख़ान मुल्तान से लगभग 200 किलोमीटर दूर पड़ता है. वहाँ ज़िंदा पीर नाम की दरगाह है जहाँ हर वर्ष एक धार्मिक समारोह होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||