|
पाकिस्तान बस दुर्घटना में 38 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एक बस के ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिर जाने की दुर्घटना में 38 लोग मारे गए हैं. दुर्घटना इस्लामाबाद हाइवे पर हुई है जबकि ट्रक से टकरा जाने के बाद बस पुल से नीचे लगभग सूख गई नदी में गिर गई. 10 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पुलिस अधिकारी मोहम्मद ज़फ़र ने बताया कि बस राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 25 किलोमीटर पूर्व में काक पुल से 21 मीटर नीचे गिरी. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने हताहतों को पास के तीन अस्पतालों में पहुँचा दिया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. जिस समय दुर्घटना हुई बस इस्लामाबाद की ओर ही जा रही थी. और ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||