|
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 38 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के एबटाबाद शहर के पास एक सड़क दुर्घटना में कम-से-कम 38 लोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब मुस्लिम तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक ट्रक एक गहरे खड्ड में जा गिरा. बताया जा रहा है कि तीर्थयात्री मरी नामक पहाड़ी शहर में स्थित एक दरगाह से लौट रहे थे. हादसा शनिवार रात को हुआ मगर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ख़बर देर से मिली. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस्लामाबाद से 80 किलोमीटर दूर नथियागली नामक जगह पर एक मोड़ पर ड्राइवर ट्रक का नियंत्रण खो बैठा. पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस की सहायता से सारी रात खड्ड से शवों की तलाश की गई. मरनेवालों में 12 औरतें और एक बच्चा भी शामिल है. आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||