|
पाकिस्तान में रेल दुर्घटना में एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये दुर्घटना मुल्तान के पास समासटा कस्बे में स्थानीय समय अनुसार सुबह तीन बजकर 15 मिनट पर हुई. अधिकारियों ने बताया है कि इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है. बीबीसी संवाददाता नदीम सईद ने बताया है कि दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. काराकोरम एक्सप्रेस कराची से लाहौर जा रही थी, रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना के कारणों की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान में पिछले महीने भी एक यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 30 लोग घायल हुए थे. इस दुर्घटना के बारे में पाकिस्तान के केंद्रीय रेल मंत्री इशाक़ खाकवानी ने कहा था कि कि सुबूतों से संकेत मिले हैं कि 'तोड़ फोड़ की साजिश' के चलते ही रेल के डिब्बे पटरी से उतर गए. पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के घोटकी कस्बे में हुई रेल दुर्घटना में 130 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाएँ23 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना भारत में बड़ी रेल दुर्घटनाएँ21 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सेटेलाइट प्रणाली से दुर्घटना रोकेगा रेलवे16 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||