|
पाकिस्तान में यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एक यात्री गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के रेल मंत्री शमीम हैदर ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "घायलों कॉ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और बाक़ी मुसाफ़िरों को उनकी मंज़िल की ओर रवाना कर दिया गया है." इस मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दी गई है. एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय समय के अनुसार शाम के छह बजे के क़रीब चली थी और सात बजकर 20 मिनट पर खड्ड में जा गिरी. लगभग साढ़े छह सौ यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से लाहौर जा इस रेल की दुर्घटना डुमेली रेलवे स्टेशन के पास हुई है. घायलों को झेलम शहर के पास स्थित सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा था कि रेलगाड़ी के छह डिब्बे गहरे खड्ड में जा गिरे हैं, लेकिन अब बताया गया है कि दुर्घटना उतनी बड़ी नहीं है जैसी पहले मानी जा रही थी. रेलगाड़ी का सिर्फ़ एक ही डिब्बा ही खड्ड में गिरा है और बाक़ी डिब्बे पटरी से उतरे हैं लेकिन नीचे नहीं गिरे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 132 हुई13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस पंजाब में रेलगाड़ियों की टक्कर, 37 मरे14 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा14 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट, नौ मरे28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस झारखंड में ट्रेनें टकराई, चार की मौत09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||