|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा
लगभग दो साल तक स्थगित रहने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा फिर शुरू हो गई है. बुधवार रात नौ बजे दिल्ली से एक विशेष ट्रेन अटारी के लिए रवाना हुई है जो अगले दिन यानी गुरूवार को अटारी पहुँचेगी जहाँ से समझौता एक्सप्रेस लाहौर तक जाएगी. अभी सप्ताह में दो दिन यात्री दिल्ली से लाहौर तक की यात्रा कर पाएँगे. दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ रेल संपर्क तोड़ लिया था. दिल्ली से पंजाब के अटारी स्टेशन तक की विशेष ट्रेन में दूसरे दर्जे की चार स्लीपर बोगियाँ और साधारण दर्जे की 10 बोगियाँ होंगी. वहीं अटारी-लाहौर समझौता एक्सप्रेस में दूसरे दर्जे की एक स्लीपर बोगी और साधारण दर्जे की सात बोगियाँ होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सदभाव के लिए समझौता एक्स्प्रेस 1976 से चलनी शुरू हुई थी. समय सारिणी
दिल्ली-अटारी विशेष रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन, बुधवार और रविवार को चलेगी. ये ट्रेन दिल्ली से रात नौ बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह चार बजकर 40 मिनट पर अटारी पहुँचेगी. अटारी से लाहौर जानेवाली समझौता एक्सप्रेस गुरूवार और सोमवार को दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर छूटेगी और शाम छह बजे लाहौर पहुँचेगी. अटारी से दिल्ली वापस आने के लिए ट्रेन गुरूवार और सोमवार को रात आठ बजकर पाँच मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुँचेगी. लाहौर-अटारी समझौता एक्सप्रेस लाहौर से गुरूवार और सोमवार को सुबह आठ बजे चलकर दोपहर साढ़े बारह बजे अटारी पहुँचेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||