|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाक विमान सेवा फिर शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल के अंतराल के बाद गुरूवार को एक बार फिर हवाई सेवा शुरू हो गई है. गुरूवार को लाहौर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान 42 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुँचा जहाँ से वह उसी दिन वापस लौट गया. अगले दिन यानी दो जनवरी को एक विमान कराची से मुंबई जाएगा. लाहौर और कराची के लिए इंडियन एयरलाइंस की विमान सेवा नौ जनवरी से शुरू हो रही है. मगर दो जनवरी को इंडियन एयरलाइंस के दो चार्टर्ड विमान मीडिया प्रतिनिधियों को लेकर पाकिस्तान जाएँगे. ये प्रतिनिधि इस्लामाबाद में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक की रिपोर्टिंग के लिए जा रहे हैं. उम्मीद
दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ लिए थे जिसके बाद दोनों देशों के बीच हवाई यातायात भी रूक गया था. मगर हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्ते मधुर हुए हैं जिसके बाद दोनों देशों ने आपस में हवाई सेवा बहाल करने का फ़ैसला किया. पाकिस्तानी एयरलाइंस के अध्यक्ष अहमद सईद ने बीबीसी से कहा,"हम भारत के लिए लाहौर और कराची से हर सप्ताह छह विमान भेजेंगे ". उन्होंने बताया कि मार्च तक भारत के लिए हर सप्ताह उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 12 की जा सकेगी. सार्क सम्मेलन सार्क का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन चार जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस्लामाबाद जा रहे हैं. सार्क सम्मेलन की शुरूआत से पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ नए मार्गों पर बस सेवा की शुरूआत का इच्छुक है. प्रवक्ता का कहना था कि भारत बस यातायात के लिए दो नए रास्ते खोलना चाहता है. सार्क सम्मेलन में औपचारिक तौर पर मुख्यतः व्यापार संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी मगर अभी ये तय नहीं हुआ है कि सम्मेलन में उग्रवाद और कश्मीर विवाद पर बातचीत होगी या नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||