BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 दिसंबर, 2003 को 05:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान से भारत के लिए उड़ानें
पाकिस्तान एयर लाइन्स
दोनों देशों के बीच संबंध सुधर रहे हैं

भारत और पाकिस्तान अपने संबंध बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं.

इस साल बस संपर्क बहाल होने के बाद दोनों देश हवाई संपर्क भी बहाल करने का फ़ैसला कर चुके हैं.

इस फ़ैसले के बाद पाकिस्तान एयरलाइन्स एक जनवरी से भारत के लिए अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है.

जबकि इंडियन एयरलाइन्स पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ाने बहाल करने के बारे में एक दो दिन में फ़ैसला करने वाली है.

पाकिस्तान एयरलाइन्स ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने दफ़्तर की सफ़ाई कर ली है और कामकाज भी शुरू कर दिया है.

एयरलाइन्स का कहना है कि एक जनवरी से दिल्ली और मुंबई के लिए उसकी उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

नई दिल्ली में पाकिस्तान एयरलाइन्स के महाप्रबंधक परवेज़ अहमद ख़ान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक सप्ताह में 12 उड़ानें शुरू की जाएंगी.

"इनमें पाँच मुंबई और कराची के बीच, तीन दिल्ली और कराची के बीच और चार दिल्ली लाहौर के बीच चलाई जाएंगी."

परवेज़ अहमद ख़ान ने बताया कि मुंबई और कराची के बीच ए-300, दिल्ली और कराची के बीच ए-310 और दिल्ली-लाहौर के बीच बोइंग 737 विमान चलाए जाएंगे.

इंडियन एयरलाइन्स

इंडियन एयरलाइन्स भी पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें बहाल करने का फ़ैसला तो कर चुकी है लेकिन तारीख़ के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.

पीटीआई का कहना है कि एक दो दिन में इस बारे में कोई फ़ैसला होने की संभावना है.

"इंडियन एयरलाइन्स पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर अपने विमानों के लिए समय मिलने के लिए हरी झंडी का इंतज़ार कर रही है."

इंडियन एयरलाइन्स के सूत्रों का कहना है कि सप्ताह में उसकी चार उड़ानें भरने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं जोकि मुंबई से कराची और लाहौर के लिए उड़ेंगी.

यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान की हवाई सीमा भारतीय विमानों के लिए खुलने के बाद अब इंडियन एयरलाइन्स दिल्ली से काबुल के लिए भी अपनी उड़ानें भरने पर विचार कर रही है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>