|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पाकिस्तान के सामने नए प्रस्ताव
सार्क सम्मेलन की शुरूआत से पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ नए मार्गों पर बस सेवा की शुरूआत का इच्छुक है. प्रवक्ता का कहना था कि भारत बस यातायात के लिए दो नए रास्ते खोलना चाहता है. पहला रास्ता होगा--राजस्थान में मुनाबाओ से पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खोकरापार. और दूसरी बस सेवा श्रीनगर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ्फराबाद के बीच होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि नए बस रूटों के संबंध में जनवरी, 2004 में बातचीत होगी. भारत ने पहले भी नए बस मार्गों के बारे में प्रस्ताव रखा था. उनका कहना था कि भारत दूतावास के कर्मचारियों की संख्या 55 से बढ़ाकर 75 करना चाहता है.
साथ ही वह राजनयिकों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटाने का इच्छुक है. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है. सार्क देशों के विदेश सचिवों ने सम्मेलन की तैयारी में बुधवार से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में विदेश मंत्रियों की बैठक दो और तीन जनवरी को होगी. लेकिन सार्क सम्मेलन 4 से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ एक अवसर पर आमने-सामने होंगे. लेकिन भारत ने कहा है कि फिलहाल दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है. भारत ने स्पष्ट किया है कि सार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत का कोई कार्यक्रम तय नहीं है. भारत के प्रधानमंत्री वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के बीच जनवरी, 2002 के बाद से कोई मुलाक़ात नहीं हुई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||