BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 दिसंबर, 2003 को 18:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाजपेयी के लिए ख़ास सुरक्षा इंतज़ाम
सुरक्षा घेरे में वाजपेयी
वाजपेयी के पहले सुरक्षा घेरे की ज़िम्मेदारी एसपीजी की होगी

भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में ख़ास सतर्कता बरती जा रही है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर हाल के दिनों में हुए दो आत्मघाती हमलों के बाद तो प्रधानमंत्री वाजपेयी की यात्रा पर सवाल ही खड़े हो गए थे.

लेकिन भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के जाने की पुष्टि की.

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री वाजपेयी की सुरक्षा को लेकर ख़ास तैयारियाँ की गई हैं और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के अधिकारी पहले ही पाकिस्तान पहुँच चुके हैं.

वे वहाँ पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उस हिसाब से तैयारियाँ कर रहे हैं.

रियायत

ख़ुफ़िया ब्यूरो यानी आईबी के पूर्व प्रमुख अरुण भगत का मानना है कि मौजूदा हालात में ही पाकिस्तान यह रियायत देने को तैयार हुआ है.


 पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों के बाद सुरक्षा अधिकारियों को ज़्यादा चौकसी बरतनी होगी. ताकि कोई घुसपैठिया पास तक न आने पाए

अरुण भगत, ख़ुफ़िया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर जो हमले हुए हैं उसके बाद ही सुरक्षा को लेकर इतनी तैयारियाँ की जा रही हैं."

प्रधानमंत्री वाजपेयी पाकिस्तान में तीन सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पहले घेरे की ज़िम्मेदारी एसपीजी पर होगी जबकि दूसरा घेरा पाकिस्तान की एक तेज़-तर्रार बटालियन को सौंपा गया है.

आख़िरी घेरे की ज़िम्मेदारी स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के पास होगी.

वाजपेयी की विशेष बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी पाकिस्तान भेजी जा रही है और वाजपेयी इसी कार में यात्रा करेंगे.

अरुण भगत ने बताया, "पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों के बाद सुरक्षा अधिकारियों को ज़्यादा चौकसी बरतनी होगी. ताकि कोई घुसपैठिया पास तक न आने पाए."

उन्होंने बताया कि पहले सुरक्षा घेरे के अलावा बाक़ी सुरक्षा ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के ही पास होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>