|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वाजपेयी का पाकिस्तान जाने का संकेत
भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने निकट भविष्य में पाकिस्तान जाने का संकेत दिया है. लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में वह उन सब लोगों से मिलना चाहेंगे जो उपलब्ध होंगे. प्रधानमंत्री प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में एक डाक टिकट जारी करने लखनऊ गए थे. हालाँकि उन्होंने पाकिस्तान यात्रा का उद्देश्य और समय नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि यह यत्रा सार्क शिखर सम्मेलन के लिए होगी. लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के नेता इस सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत करेंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम स्थायी रहेगा. इससे पहले दिल्ली में सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने प्रधानमंत्री वाजपेयी को जनवरी में इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में आमंत्रित किया था. उन्होंने बीबीसी से एक बातचीत में कहा था, "हम प्रधानमंत्री वाजपेयी का भव्य स्वागत करने को तैयार हैं". |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||