|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लिए भारतीय उड़ानें नौ जनवरी से
भारत की विमान सेवा इंडियन एयरलाइन्स ने भी अब पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें बहाल करने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान एयरलाइन्स भारत के लिए अपनी उड़ानें बहाल करने का फ़ैसला पहले ही कर चुकी है और वह एक जनवरी से ये उड़ानें चलाना शुरू कर देगी. इंडियन एयरलाइन्स उसके कुछ दिन बाद नौ जनवरी को पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेगी. भारत और पाकिस्तान ने अपने संबंध सुधारने के लिए पिछले कुछ महीनों में अभूतपूर्व पहल की है और दोनों देशों ने ही काफ़ी आगे क़दम बढ़ाए हैं. हवाई संपर्क बहाल करने का फ़ैसला भी इसी दिशा में उठाया गया एक क़दम है. 12 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए चरमपंथी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था और एक समय तो युद्ध की नौबत तक आ पहुँची थी. इंडियन एयरलाइन्स के प्रवक्ता अनूप श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हम क़रीब दो साल बाद पाकिस्तान के साथ सीधा संपर्क शुरू कर रहे हैं." "हम लाहौर-दिल्ली-लौहार मार्ग पर हर सोमवार और शुक्रवार को नियमित उड़ानें शुरू कर रहे हैं." अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन एयरलाइन्स सार्क सम्मेलन की ज़रूरत पूरी करने के लिए दो जनवरी और सात जनवरी को दिल्ली इस्लामाबाद के बीच उड़ानें चलाएंगी.
उन्होंने बताया कि मुंबई और कराची के बीच उड़ानें शुरू करने के बारे में जल्दी ही फ़ैसला कर लिया जाएगा. दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बंद हो जाने के बाद दोनों देशों के लोगों को काफ़ी मुश्किलें आ रही थीं और उन्हें किसी तीसरे देश से होकर एक दूसरे के यहाँ पहुँचना पड़ता था. पिछली जुलाई में दिल्ली-लाहौर बस यात्रा बहाल करने के बाद अब रेल के यातायात भी बहाल करने का फ़ैसला किया जा रहा है और अगले माह यानी जनवरी से दोनों देशों के बीच रेल सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी. एक पंथ दो काज दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बहाल होने से एक तरह से ईरान को भी कुछ फ़ायदा हुआ है. पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र खुलने के बाद भारत ने ईरान में भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता भेजने के लिए अपना विमान भेजा है. भारतीय वायु सेना के इस विमान आई एल 76 में क़रीब 25 टन राहत सामग्री लदी थी जिसमें 75 बिस्तरों वाला सचल अस्पताल, तंबू का सामान, कंबल और दवाइयाँ शामिल थीं. विमान पर पाँच डॉक्टर और साठ चिकित्सा कर्मचारी भी सवार थे |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||