|
झारखंड में ट्रेनें टकराई, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि झारखंड में मालगाड़ी के एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए हैं. गोमो-चौपन पैसेंजर ट्रेन के लातेहार ज़िले में बरवाडीह के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दिल्ली में रेल अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि तेज़ी से जा रही मालगाड़ी ने पैसेंजर ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी थी. यह दुर्घटना भारतीय समय के अनुसार लगभग ढाई बजे हुई. पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद डिवीज़न के डीआरएम समीर टोप्पो ने बीबीसी को बताया कि इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उनका कहना था कि एक डिब्बा अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है. लेकिन उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में घायलों और मरनेवालों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. समीर टोप्पो ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा था. उन्होंने बताया कि राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए हैं. पत्रकार सलमान रावी के अनुसार यह झारखंड का दूरदराज का इलाक़ा है और यह ट्रेन स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और आवाजाही का अहम साधन है. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट, नौ मरे28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस गुजरात में दो गाड़ियों की टक्कर में अनेक हताहत21 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||