BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अक्तूबर, 2005 को 03:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत
ट्रेन
माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई
रेल अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी राज्य आंध्रप्रदेश के नालगोंडा ज़िले में हुई रेल दुर्घटना में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक लोग घायल हैं.

अनके घायलों को हैदराबाद स्थित रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले कुछ दिनों से इस इलाक़े में लगातार भारी बारिश हो रही है और आशंका व्यक्त की जा रही है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है.

हेल्पलाइन
हादसे की जानकारी के लिए सहायता नंबर-040- 27704086
रेलवे सहायता नंबर-040-1072

दक्षिण-मध्य रेल के प्रवक्ता पी कृष्णैया का कहना था कि राहत और बचाव कार्य वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है.

ये दुर्घटना सुबह साढ़े चार बजे हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर नालगोंडा ज़िले के वेलीगोंडा नामक स्थान पर हुई.

दुर्घटना में पुल के बह जाने के कारण सिकंदराबाद-रेपल्ली डेल्टा एक्सप्रेस के सात डब्बे पटरी से उतर गए. ये ट्रेन गुंटूर ज़िले के रेपल्ली से सिंकदराबाद जा रही थी.

बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के अनुसार भारी बारिश के कारण पटरी पानी में बह गई थी.

माना जा रहा है कि रेल के डब्बे उस बाढ़ग्रस्त नदी में गिर गए जिस पर से रेल गुज़र रही थी.

भारी बारिश के कारण लोगों को बचाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी

रेल अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पाँच डब्बे पानी में बह गए हैं जबकि बाकी डब्बे एक दूसरे से जा टकराए जिससे कई यात्री दब गए.

ख़बरें हैं कि सभी रेल डब्बों में 50 से 60 यात्री थे. भारी बारिश के कारण घटनास्थल तक जाने में भी बचाव दलों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दुर्घटना के तुरंत बाद रेल राज्यमंत्री आर वेलु और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे.

रेल मंत्री लालू यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि राहत और मुआवज़े के लिए राज्यमंत्री को अधिकृत किया है और वो इसकी घोषणा करेंगे.

बारिश से संकट

साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखऱ रेड्डी ने भी राहत और बचाव कार्य के निरीक्षण के लिए वहाँ पहुँच गए.

रेलवे की प्रवक्ता एस्थर कार ने बताया,'' बचाव दल दुर्घटनास्थल पर कार्य कर रहे है और बचाव में जुटे हैं.

 पहला बचाव दल दुर्घटनास्थल पर कार्य कर रहे हैं और यात्रियों के बचाव में जुटे हैं
रेलवे प्रवक्ता

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे 25 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले हैदराबाद में 6 सेंटीमीटर बारिश हुई है.

ग़ौरतलब है कि तमिलनाडु और कर्नाटक में भी पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से आई बाढ़ में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाढ़ से दक्षिण भारत में सौ की मौत
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
चेन्नई में भारी बारिश, उड़ीसा सतर्क
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश से बेहाल बंगलौर
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत
03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>