|
रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 132 हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में घोटकी के निकट तीन रेलगाड़ियों की टक्कर में कम से कम 132 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हालाँकि घोटकी के ज़िला पुलिस अधिकारी आग़ा मोहम्मद ताहिर ने बीबीसी को बताया, "मृतकों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है. यहाँ बहुत ही भीषण दृश्य है." यह दुर्घटना बुधवार तड़के कराची से 500 किलोमीटर दूर एक रेलवे स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के बीच हुई. इस दुर्घटना को हाल के वर्षों में पाकिस्तान की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना माना जा रहा है. कराची स्थित बीबीसी संवाददाता अली हसन ने बताया है कि घोटकी के निकट एक रेलवे स्टेशन पर क्वेटा एक्सप्रेस खड़ी थी जब कराची एक्सप्रेस ने उसे पीछे से टक्कर मारी. टक्कर के कारण दोनों रेलगाड़ियों की कई बोगियाँ बगल वाली रेल पटरी पर जा गिरीं और तेज़गाम एक्सप्रेस से टकरा गईं, जो उस पटरी पर आ रही थी. सुबह-सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद वहाँ अफ़रा-तफ़री का माहौल था. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया और राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है. पाकिस्तान रेलवे के महाप्रबंधक अब्दुल वहाब एवान का कहना था कि एक रेल कंडक्टर सिगनल को सही तरह से समझ नहीं पाया जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. बीबीसी संवाददाता के अनुसार मरने वालों की संख्या ज़्यादा हो सकती है क्योंकि इस दुर्घटना में 30 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन रेलगाड़ियों में भारी भीड़ थी. पाकिस्तानी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल अज़ीज़ ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार तड़के क़रीब चार बजे हुई जब ज़्यादातर यात्री सो रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||