|
रेल दुर्घटना में छह कर्मचारी निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम रेलवे का कहना है कि साबरमती एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में रेलवे ने छह रेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें एक स्टेशन मास्टर और दो इंजीनियर शामिल हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दो अधिकारियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया था और चार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबित अधिकारियों में उस दिन ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर, सहायक इंजीनियर (सिग्नल और टेलिकॉम), वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ( सिग्नल) और दो सिग्नल की देखरेख करनेवाले कर्मचारी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार सिग्नल की देखरेख करनेवाले दो कर्मचारियों में से एक दुर्घटना के बाद लापता था. उसने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों के अनुसार उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में गुरुवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी जिससे 17 लोग मारे गए और लगभग 78 अन्य घायल हो गए थे. यह घटना अहमदाबाद और गोधरा के बीच समालिया में हुई. साबरमती एक्सप्रेस गोधरा से अहमदाबाद की तरफ़ जा रही थी जब बड़ोदा के निकट समालिया नामक स्थान पर उसी पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ट्रेन के इंजन और चार डब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||