|
साबरमती दुर्घटना में 17 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में गुरुवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे 17 लोग मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए. यह घटना अहमदाबाद और गोधरा के बीच समालिया में हुई. पश्चिमी रेलवे के पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह गहलोत ने बीबीसी को बताया कि मारे गए लोगों की संख्या 17 है और कम से कम 78 लोग घायल हुए हैं. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता शैलेन्द्र कुमार ने कहा, "यह बहुत गंभीर घटना है और हम अभी भी शव निकाल रहे हैं." साबरमती एक्सप्रेस गोधरा से अहमदाबाद की तरफ़ जा रही थी जब बड़ोदा के निकट समालिया नामक स्थान पर उसी पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के इंजन और चार डब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. रेल मंत्री लालू प्रसाद ने घटनास्थल का दौरा किया लेकिन मौक़े पर कुछ नहीं कहा है. लालू का विरोध रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जब घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे तो कुछ लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की. अस्पताल में ही कुछ हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने उन पर पानी की बोतलें और प्लास्टिक की थैलियाँ फेंकी. ये लोग लालू से अपनी नाराज़गी जता रहे थे. बाद में दिल्ली रवाना होने से पहले रेल मंत्री ने कहा कि उनपर हिंदू संगठनों की ओर से जानलेवा हमला किया गया. लालू ने कहा कि उन पर पानी की बोतलें फेंकी गई जो ख़तरना साबित हो सकती थीं. ग्रामीणों की मदद घटनास्थल पर सबसे पहले पास के गाँववाले पहुँचे और उन्होंने कई लोगों को बचाने में मदद की. पास की फैक्ट्रियों के लोग डिब्बे काटने के लिए औज़ार भी लेकर आए और घायलों के उपचार में हरसंभव सहायता कर रहे थे. घटना में हताहत लोगों के बारे में जानने के लिए हेल्पलाईन नंबर इस प्रकार हैं: अहमदाबाद- 0091-79-22114588, 22148041 |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||