BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 अप्रैल, 2005 को 06:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साबरमती दुर्घटना में 17 की मौत

भारत में रेल दुर्घटना
ट्रेन के इंजन और चार डब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए
गुजरात में गुरुवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे 17 लोग मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए.

यह घटना अहमदाबाद और गोधरा के बीच समालिया में हुई.

पश्चिमी रेलवे के पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह गहलोत ने बीबीसी को बताया कि मारे गए लोगों की संख्या 17 है और कम से कम 78 लोग घायल हुए हैं.

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता शैलेन्द्र कुमार ने कहा, "यह बहुत गंभीर घटना है और हम अभी भी शव निकाल रहे हैं."

साबरमती एक्सप्रेस गोधरा से अहमदाबाद की तरफ़ जा रही थी जब बड़ोदा के निकट समालिया नामक स्थान पर उसी पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.

रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के इंजन और चार डब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए.

रेल मंत्री लालू प्रसाद ने घटनास्थल का दौरा किया लेकिन मौक़े पर कुछ नहीं कहा है.

लालू का विरोध

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जब घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे तो कुछ लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

अस्पताल में ही कुछ हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने उन पर पानी की बोतलें और प्लास्टिक की थैलियाँ फेंकी.

ये लोग लालू से अपनी नाराज़गी जता रहे थे. बाद में दिल्ली रवाना होने से पहले रेल मंत्री ने कहा कि उनपर हिंदू संगठनों की ओर से जानलेवा हमला किया गया.

लालू ने कहा कि उन पर पानी की बोतलें फेंकी गई जो ख़तरना साबित हो सकती थीं.

ग्रामीणों की मदद

घटनास्थल पर सबसे पहले पास के गाँववाले पहुँचे और उन्होंने कई लोगों को बचाने में मदद की.

पास की फैक्ट्रियों के लोग डिब्बे काटने के लिए औज़ार भी लेकर आए और घायलों के उपचार में हरसंभव सहायता कर रहे थे.

घटना में हताहत लोगों के बारे में जानने के लिए हेल्पलाईन नंबर इस प्रकार हैं:

अहमदाबाद- 0091-79-22114588, 22148041
निशुल्क नंबर- 0091-1072
बड़ोदरा - 0091-265-2417100
लखनऊ- 0091-522-2637226, 2334537, 2637226
दिल्ली- 0091-11-23344128
वाराणसी- 0091-542-2504039, 2505896

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>