|
नौसैनिक पोत में दुर्घटना, पांच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगाल की खाड़ी में चल रहे अभ्यास के दौरान भारत के युद्धपोत आईएनएस जलाश्व में हुई दुर्घटना में कम से कम पांच नौसैनिकों की मौत हो गई है. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना जलाश्व युद्धपोत में अभ्यास के दौरान हुई है और दुर्घटना के समय युद्धपोत पोर्ट ब्लेयर और विशाखापटनम के बीच था. नौसेना ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि यह युद्धपोत किसी युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहा था. प्रवक्ता का कहना था कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन वो पांच मौतों की पुष्टि कर सकते हैं. आईएनएस जलाश्व कुछ ही दिन पहले अमरीका से खरीदा गया है. दुर्घटना के बाद नौसेना ने मेडिकल टीमें भेजी हैं और गंभीर रुप से घायलों को पोर्ट ब्लेयर ले जाया गया है. मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार यह घटना युद्घपोत के इंजन रुम या जल शोधन संयंत्र की किसी मशीनरी में हुए विस्फोट के कारण हुआ है. जलाश्व पहले अमरीकी पोत ट्रेनटन के नाम से जाना जाता था और इस पोत पर पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें चार नौसैनिकों की मौत हो गई थी. यह घटना मार्च 1971 में हुई थी जब कुछ ही महीने पहले इसे अमरीकी नौसेना में शामिल किया गया था. जलाश्व को कुछ ही दिन पहले अमरीकी नौसेना से 4 करोड़ 80 लाख डॉलर में खरीदा गया था और यह भारतीय नौसेना का दूसरा सबसे बड़ा पोत है. भारत आने से पहले यह युद्धपोत 36 वर्षों तक अमरीकी नौसेना की सेवा कर चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में पूर्व नौसेनाध्यक्ष को सज़ा08 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस चीन और भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास06 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस नौसेना लीक मामले में पाँच गिरफ़्तार06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'नौसेना को और उपकरणों की ज़रूरत'11 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस निमित्ज़ ने चेन्नई तट के पास लंगर डाला02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरीकी युद्धपोत भारतीय नौसेना में24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||