BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जुलाई, 2007 को 08:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निमित्ज़ ने चेन्नई तट के पास लंगर डाला
अमरीकी युद्धपोत निमित्ज़
56 साल पुराने इस अमरीकी युद्धपोत पर 65 लड़ाकू विमान सवार हैं
वामपंथी दलों और पर्यावरणविदों के विरोध के बीच लड़ाकू विमानों को ले जाने में सक्षम अमरीकी युद्धपोत निमित्ज़ ने सोमवार की सुबह चेन्नई तट के पास लंगर डाल लिया.

ये समुद्री जहाज़ 56 साल पुराना है और इसे ऊर्जा की आपूर्ति दो परमाणु संयंत्र करते हैं. इस पर 65 लड़ाकू विमान होते हैं.

चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन के सुरेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "जहाज ने सुबह छह बजे तट से दो मील दूर लंगर डाल दिया है. लेकिन लंगर डालने की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाक़ी है."

निमित्ज़ के साथ आने वाला अमरीकी युद्धपोत पिकनी अभी चेन्नई तट तक नहीं पहुँचा है. के सुरेश के अनुसार जहाज़ से तट तक नौकाओं की आवाजाही अभी शुरू नहीं हुई है.

समाचार एजेंसी यूएनआई ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जहाज के साथ आया दल शहर में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेगा.

विरोध

इस बीच, युद्धपोत को चेन्नई बंदरगाह पर लंगर डालने की अनुमति देने का विरोध कर रहे वाम दल सोमवार की शाम बंदरगाह के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी एआईएडीएमके की प्रमुख जयललिता ने भी युद्धपोत को भारत आने की अनुमति देने का विरोध किया है.

निमित्ज़ से विकिरण के ख़तरे की बात करते हुए वामपंथी दल और पर्यावरणविद इसका विरोध कर रहे हैं.

 विकिरण के संभावित ख़तरे के मद्देनजर पर्याप्त निगरानी उपाय किए गए हैं. इसके तहत समय-समय पर पानी और हवा के नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा
पीई वैनहाल्टर्न, कोमोडोर, भारतीय नौसेना

निगरानी

हालाँकि निमित्ज़ और अमरीका के शीर्ष अधिकारियों ने विकिरण रिसाव की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है और कहा है कि युद्धपोत का सुरक्षा रिकॉर्ड ‘बेहतरीन’ रहा है.

भारतीय नौसेना का विकिरण निगरानी प्रयोगशाला से लैस एक जहाज़ निमित्ज़ की निगरानी करेगा.

भारतीय नौसेना के अधिकारी कोमोडोर पीई वैनहाल्टर्न ने कहा है कि विकिरण के संभावित ख़तरे के मद्देनजर पर्याप्त निगरानी उपाय किए गए हैं. इसके तहत समय-समय पर पानी और हवा के नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा.

यह युद्धपोत अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को भारतीय तटों के भ्रमण पर लाया है.

चार जुलाई को अमरीकी स्वतंत्रादिवस को यादगार बनाने के लिए अमरीकी अधिकारियों ने चेन्नई और पांडुचेरी के होटलों में बुकिंग कराई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने उत्तर कोरियाई जहाज़ को रोका
09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हथियारों से लदा जहाज़ पकड़ा गया
14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>