|
निमित्ज़ ने चेन्नई तट के पास लंगर डाला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वामपंथी दलों और पर्यावरणविदों के विरोध के बीच लड़ाकू विमानों को ले जाने में सक्षम अमरीकी युद्धपोत निमित्ज़ ने सोमवार की सुबह चेन्नई तट के पास लंगर डाल लिया. ये समुद्री जहाज़ 56 साल पुराना है और इसे ऊर्जा की आपूर्ति दो परमाणु संयंत्र करते हैं. इस पर 65 लड़ाकू विमान होते हैं. चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन के सुरेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "जहाज ने सुबह छह बजे तट से दो मील दूर लंगर डाल दिया है. लेकिन लंगर डालने की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाक़ी है." निमित्ज़ के साथ आने वाला अमरीकी युद्धपोत पिकनी अभी चेन्नई तट तक नहीं पहुँचा है. के सुरेश के अनुसार जहाज़ से तट तक नौकाओं की आवाजाही अभी शुरू नहीं हुई है. समाचार एजेंसी यूएनआई ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जहाज के साथ आया दल शहर में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेगा. विरोध इस बीच, युद्धपोत को चेन्नई बंदरगाह पर लंगर डालने की अनुमति देने का विरोध कर रहे वाम दल सोमवार की शाम बंदरगाह के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी एआईएडीएमके की प्रमुख जयललिता ने भी युद्धपोत को भारत आने की अनुमति देने का विरोध किया है. निमित्ज़ से विकिरण के ख़तरे की बात करते हुए वामपंथी दल और पर्यावरणविद इसका विरोध कर रहे हैं. निगरानी हालाँकि निमित्ज़ और अमरीका के शीर्ष अधिकारियों ने विकिरण रिसाव की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है और कहा है कि युद्धपोत का सुरक्षा रिकॉर्ड ‘बेहतरीन’ रहा है. भारतीय नौसेना का विकिरण निगरानी प्रयोगशाला से लैस एक जहाज़ निमित्ज़ की निगरानी करेगा. भारतीय नौसेना के अधिकारी कोमोडोर पीई वैनहाल्टर्न ने कहा है कि विकिरण के संभावित ख़तरे के मद्देनजर पर्याप्त निगरानी उपाय किए गए हैं. इसके तहत समय-समय पर पानी और हवा के नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा. यह युद्धपोत अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को भारतीय तटों के भ्रमण पर लाया है. चार जुलाई को अमरीकी स्वतंत्रादिवस को यादगार बनाने के लिए अमरीकी अधिकारियों ने चेन्नई और पांडुचेरी के होटलों में बुकिंग कराई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ज़हरीले पदर्थों' से लदा जहाज अलंग पहुँचा16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने उत्तर कोरियाई जहाज़ को रोका09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को अमरीकी विमान | भारत और पड़ोस हथियारों से लदा जहाज़ पकड़ा गया14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस डूबते जहाज़ से प्रदूषण | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई नौसेना ने 'संदिग्ध' जलपोत डुबोया01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||