BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बस नाले में गिरी, 20 की मौत

नाले से निकाली गई बस
हाल के बरसों में यह कोलकाता की सबसे भीषण सड़क दुर्घटना है
कोलकाता में एक बस के नाले में गिर जाने से कम के कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. कुछ लोग तो तैरकर निकल गए लेकिन बहुत से बस में ही फँसे रह गए.

बस में फँसे रह गए ज़्यादातर लोगों की गंदे पानी में डूबने से मौत हुई.

कई लोग घायल हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस देर शाम तक नाले में शवों की तलाश करती रही.

इस बीच घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों ने जमा होकर बचाव कार्य में हुई देरी के लिए प्रशासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.

दुर्घटना शहर के व्यस्त वीआईपी रोड पर हुई है जहाँ यात्रियों से भरी हुई यह बस तेज़ी से जा रही थी और असंतुलित होकर गंदे पानी के नाले में जा गिरी.

इस दुर्घटना के बाद वीआईपी रोड पर यातायात भी प्रभावित हुआ है.

यह रोड शहर के ज़्यादातर इलाक़ों को शहर के एकमात्र हवाई अड्डे से जोड़ती है.

इस सड़क पर और शहर की दूसरी सड़कों पर अक्सर सवारी लेने के फेर में तेज़ रफ़्तार से चलती हैं और एक दूसरे को ओवरटेक करती रहती हैं.

हाल के बरसों में यह कोलकाता के सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बस खाई में गिरी, 36 मारे गए
21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बस से कुचल कर सात लोगों की मौत
07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पुल से बस गिरी, 20 मारे गए
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सड़क दुर्घटना में 13 यात्री मारे गए
04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बस के झील में गिरने से 56 मरे
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दो बस दुर्घटनाओँ में 62 की मौत
20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
उत्तरांचल में बस दुर्घटना में 25 मरे
09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>