|
सड़क दुर्घटना में 13 यात्री मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की पुलिस का कहना है कि डोडा ज़िले में हुई एक सड़क दुर्घटना में 13 लोग मारे गए हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना में 50 अन्य घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह यात्री बस किश्तवाड़ से डोडा जा रही थी. प्रेमनगर के पास चालक के संतुलन खो देने से बस उफनती चेनाब नदी में जा गिरी. मरने वालों में दो महिलाएँ और एक बच्चा भी शामिल है. घायलों में 16 की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के थोड़ी देर बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुँच गए. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||