|
पुल से बस गिरी, 20 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु से एक यात्री बस के गंगा नदी में गिरने से कम से कम 20 यात्री मारे गए हैं. यह बस रक्सौल से पटना आ रही थी. दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद वैशाली के जिलाधिकारी ललन सिंह ने बताया कि घटना सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई. दुर्घटना के कारणों के बारे में उन्होंने बताया, "हो सकता है बसचालक नशे की हालत में हो या उसे नींद आ गई हो." ज़िलाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर ही 19 यात्रियों की मौत हो गई और एक घायल यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पाँच घायल यात्रियों की हालत नाज़ुक है जिनका इलाज पटना में चल रहा है. रक्सौल से होकर हाजीपुर के रास्ते पटना आ रही यह बस पुल के सात नंबर पाए से टकराई और रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 60 फुट नीचे आ गिरी. ललन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद यातायात सामान्य हो गया है. दो लेन वाले इस पुल की हालत जर्जर है और कई वर्षों से मरम्मत का काम चल रहा है जिसके कारण हमेशा पुल के बड़े हिस्से पर एक लेन को बंद कर दिया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बस मार्ग पर विस्फोट05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस बाराती बस खाई में गिरी, 14 मरे12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता एक्सप्रेस में आग18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस केरल: नाव दुर्घटना में 18 की मौत20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'बस सेवा से सुरक्षा को ख़तरा नहीं'17 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||