|
केरल: नाव दुर्घटना में 18 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केरल में नाव डूबने से एक स्कूल के 18 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में मरने वालों में 15 विद्यार्थी हैं और तीन शिक्षक हैं. मरने वालों में 15 बच्चे और तीन शिक्षक शामिल हैं. यह दुर्घटना मंगलवार की शाम केरल के एर्नाकुलम ज़िले में हुई. ज़िले के डीआईजी आरए चंद्रशेखर ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि सभी 18 शवों को बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज़िले के अंकमानी क्षेत्र से सेंट एंथॉनी स्कूल के 118 लोग पेरियार नदी के पास एक अभ्यारण्य में आए हुए थे. यहाँ शाम के वक्त ये लोग नदी में बोटिंग कर रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ. मृतकों के शवों को बुधवार को दोपहर तक के समय के लिए लोगों के दर्शन के लिए इसी स्कूल में रखा जाएगा. घायलों को कुट्टमंगलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल बच्चे ख़तरे की स्थिति से बाहर हैं. घटना के तुरंत बाद राज्य के गृहमंत्री के बालाकृष्णन और कई आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुँचकर राहत कार्यों का जायज़ा लिया. हादसा डीआईजी ने बताया कि ये लोग तीन नावों पर सवार थे. हादसा जिस नाव के साथ हुआ उसमें 53 लोग सवार थे. उनका अनुमान है कि दुर्घटना नाव पर अधिक लोगों के सवार होने की वजह से हुआ. यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार शाम 6.15 से 6.30 के दौरान हुई. डीआईजी ने बताया कि इन 118 लोगों में से 100 लोग सुरक्षित हैं. स्कूल से इस पिकनिक पर आए लोगों में से 106 विद्यार्थी थे. इसके अलावा 10 शिक्षक और दो स्कूल के कर्मचारी थे. बच्चों में 50 लड़के और 56 लड़कियाँ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारामूला में नाव डूबी, 22 बच्चे मरे30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में नौका दुर्घटना, 100 लापता15 मई, 2005 | भारत और पड़ोस हरियाणा में नाव दुर्घटना, छह मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भैंस के बोझ से गंगा में डूबी नाव31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||