|
भैंस के बोझ से गंगा में डूबी नाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की राजधानी पटना के निकट गंगा नदी की तेज धार में एक नाव के डूबने से लगभग 30 लोगों के बह जाने की आशंका है. यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 10 बज़े हुई जब सोनपुर से पूर्वी पटना के एक घाट की ओर आ रही नाव बीच नदी में पलट गई. पटना के ज़िलाधिकारी बी राजेंदर ने बीबीसी को बताया कि इस नाव पर लगभग 60 लोग सवार थे लेकिन एक भैंस सहित मवेशियों को भी लाद देने के कारण वज़न बढ़ गया और नाव असंतुलित हो गई. उन्होंने बताया कि नाव पर सवार 30 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर आ गए हैं लेकिन लगभग 30 लोगों का कोई पता नहीं चला है. बी राजेंदर ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए तीन गोताखोरों की मदद ली जा रही है. ग़ौरतलब है कि पटना के निकट गंगा नदी में ऐसी घटनाएँ अक्सर होती रहती है. इसके मद्देनज़र राज्य प्रशासन ने निजी नाव चलाने वालों पर निगरानी रखने की योजना बनाई थी लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पानी की टंकी फटने की जाँच के आदेश27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड में खदान दुर्घटना, 'दो की मौत'06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हरियाणा में नाव दुर्घटना, छह मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस स्कूल बस नहर में गिरी, छह की मौत01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||