|
स्कूल बस नहर में गिरी, छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के सोनीपत ज़िले में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस नहर में गिर गई. इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि 23 बच्चों को अब तक बचा लिया गया है और इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. छह बच्चों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया है. इनमें तीन लड़कियाँ हैं और तीन लड़के. सोनीपत के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र नेहरा का कहना है कि बस में 29 बच्चे सवार थे जबकि गाँव वालों का कहना है कि इस बस में कोई 48 बच्चे सवार थे. घटनास्थल पर मौजूद 'दैनिक भास्कर' के पत्रकार अमरजीत मधोक ने बीबीसी को बताया कि सोनीपत से कोई 40 किलोमीटर दूर गन्नौर तहसील में सुबह आठ बजे हुई है. उन्होंने बताया कि सतकुंभ सीनियर सेंकेंड्री स्कूल की एक बस बड़ी औद्योगिक क्षेत्र और कुतुबपुर के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. उनका कहना है कि चूंकि स्कूल के संचालक और सभी ज़िम्मेदार लोग भाग गए हैं इसलिए बच्चों की संख्या के बारे में सही जानकारियाँ नहीं मिल पा रही हैं. अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर उन्होंने जानकारी दी है कि एक पुल से रास्ता मुड़कर नहर पर आता है वहीँ सामने एक भैंस गाड़ी आ जाने से बस असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. उनका कहना है कि बस के गिरते ही ड्राइवर संजय बस से कूद पड़ा. इस नहर को पश्चिमी यमुना नहर के नाम से जाना जाता है और इस समय उसमें बहुत पानी है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 13 मरे20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 26 मरे08 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना, 25 मारे गए18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में ट्रक दुर्घटना, 48 मारे गए13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में कई के मरने की आशंका07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||