|
उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 26 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य उत्तरांचल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब यात्रियों से भरी एक बस उत्तरकाशी ज़िले में भागीरथी नदी में जा गिरी. हालांकि बस के गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. राज्य के सड़क परिवहन आयुक्त इस हादसे की जाँच करेंगे. उत्तरकाशी की जिलाधिकारी मीनाक्षी सुंदरम ने बीबीसी को बताया कि इस बस में क़रीब 35 यात्री सवार थे और यह बस राज्य की राजधानी देहरादून से उत्तरकाशी आ रही थी. अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों को उत्तरकाशी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले एक महीने में राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. इससे पहले पिछले दिनों राज्य के टिहरी ज़िले में एक बस भागीरथी नदी में जा गिरी थी. उस दुर्घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना, 25 मारे गए18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में ट्रक दुर्घटना, 48 मारे गए13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल में बस दुर्घटना, 22 की मौत03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस दो बस दुर्घटनाओँ में 62 की मौत20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||